सरगुजिया भाषा को पुनः जीवित करने के प्रयास में जुटे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर बाबा बघेल, सरगुजिया भाषा को राजकीय भाषा का दर्जा दिलाने का एक प्रयास

खबर सुनें

 

रायपुर-छत्तीसगढ़ का सरगुझिया गाना मिठू मिठू बोली को रिलीज किया जा चुका है, जिसका ऑडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ है जो आम जनता और श्रोताओं में काफी लोकप्रिय होता दिख रहा है। बताना चाहेंगे कि अब तक यूट्यूब पर इसका ऑडियो गाना 8 लाख से ज्यादा लोगो ने सुना है, वहीं इसका गाना विभिन्न रीलों में 6 हजार से ज्यादा लोगो ने वीडियो बनाया। इस गाने का आडियो NSR म्यूजिक प्रेमनगर चैनल पे रिलीज किया गया है। वही यूट्यूब शॉर्ट से लेकर हर साइड में लाखो व्यू को देखते ही इसका वीडियो रिलीज किया गया है। इस गाने की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर एंव कोरियोग्राफर बाबा बघेल ने खुद लिखा है। इस गाने का शूटिंग नवगठित जिले एमसीबी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा में किया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस के रुप में सुजाता जो कि कोरिया जिले की चरचा की रहने वाली हैं,ने मुख्य किरदार निभाया है। कोरियोग्राफर बाबा बघेल का कहना है कि,गाने का बोल सरगुझिया में होने से विलुप्त हो रही सरगुजिया भाषा को पुनः जीवित करने का मेरा प्रयास है ताकि सरगुजिया भाषा को एक दर्जा हासिल हो सके। सरगुजा संभाग के लोगों को सरगुजिया भाषा में पूर्व में गीत संगीत मिलते थे जो अब विलुप्त होने की कगार में हैं। अंचल में मेरे द्वारा सरगुजिया भाषा को पुनः जीवित कर अंचल के लोगों को मनोरंजन का एक साधन बनाने का प्रयास मैनें किया है। अब तक बाबा बघेल के द्वारा सैकड़ों एल्बम के अलावा कई सारे बड़े फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके है जैसे की तै मोर लव स्टोरी ,कुरुक्षेत्र ,माया 3 ,सिंदूर , बाजीगर , बादशाह इज बैक, जैसे बड़े फिल्म है जिसमे छत्तीसगढ़ के बड़े एक्टर भी शामिल हैं। आगामी बिग प्रोजेक्ट का शूट नवगठित जिले एमसीबी के कोयलांचल नगरी चिरमिरी में होगा जिसमे दो दर्जन से अधिक लोगो को काम मिलेगा। इससे पहले भी कई लोग बाबा बघेल के द्वारा सीजी फिल्म में काम कर चुके है,जो आगे भी सभी कलाकारों को उनके टीम के साथ काम करने का मौका मिलता रहेगा।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »