सावन की सुंदरियों ने जमकर दिखाया अपना हुनर…..लोगों ने कहा……गजब हो गया…..

खबर सुनें

 

बिलासपुर-सावन हो और सुंदरियों का जमावड़ा ना हो भला यह संभव हो सकता है। जी हां सावन के इस पावन मौके पर छत्तीसगढ़ के न्यायाधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में एक ऐसी भी संस्था है जो महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखती है, कुछ इन्हीं में से एक है स्वर्णा महिला विंग। इस संस्था के द्वारा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार अनोखा सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर उपस्थित अतिथि रंजीता दिलीप सोनी,नारायणी स्वर्णकार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत सुनैना नायर के द्वारा गणेश वंदना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पत्नी रितु शैलेश पांडे,विशिष्ट अतिथि शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ एंव आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव उज्जवला कराडे रहीं जिनका भव्य स्वागत हल्दी कुमकुम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को टैग प्रदान कर कार्यक्रम को अलग अलग वर्गों में विभाजन किया गया था। कार्यक्रम में हर वर्ग के लिए राउंडस तैयार थे,जिसमें वॉकराउंड ,इंट्रोडक्शन राउंड ,टैलेंट राउंड ,क्वेश्चन आंसर राउंड एंड क्रिएटिविटी राउंड में प्रतिभागियों को अपने कला को प्रस्तुत करना था।जूरी सदस्यों के रुप में शिखा साहू, सहित मिस इंडिया ग्लोब 2019,मिस एशिया 2021, मिस किरण, दीवा आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ 2021, ऑर्गेनाइजर साइन ऑफ छत्तीसगढ़,भावना मेश्राम एक्ट्रेस छत्तीसगढ़,भिलाई मनेंद्रगढ़ एवं मोहला राजनांदगांव से महिलाएं उपस्थित हुई,जिनके द्वारा काफी बारीकी से जजमेंट की गई। संस्थापिका निशा सोनी,रश्मि चौबे,श्वेता पटेल के साथ अतिथियों का हल्दी कुमकुम, बेज एवं हरी-भरी पौधों का गमला देकर, हरियाली को संरक्षित करने का संदेश दिया।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संस्थापिका निशा सोनी का कहना है कि वैसे तो तरह-तरह की कॉन्टेस्ट होते हैं, लेकिन घर से जुड़ी हुई महिलाओं को एक बड़ा मंच प्रदेश स्तर पर महिलाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास स्वर्णा महिला विंग के द्वारा किया गया है।साथ ही बताया कि विगत 7 वर्षों से, छोटे बड़े कार्यक्रम स्वर्णा महिला विंग द्वारा किए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को मजबूत कर,गृहणीयो के प्रतिभाओं को उभारना है।छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से आए सावन क्वीन कॉन्टेस्ट पार्टिसिपेंट में कुल 59 महिलाओं ने शिरकत किया।प्रबंधन टीम में शामिल दीपा पांडे,राधा सिंह ठाकुर,मीनू रंजन, के द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों पार्टिसिपेंट,जूरी सदस्यों का विशेष ख्याल रखा। मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ प्रबंधन टीम के सदस्यो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता पटेल एवं सुनैना नायर का अहम योगदान रहा।संस्था की संस्थापिका एवं स्वर्णा महिला विंग की अध्यक्षा निशा यज्ञेश सोनी के द्वारा उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त कर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।गीत, संगीत, नृत्य ,कविता ,शायरी, के द्वारा महिलाओं ने खूब रंग जमाया।कार्यक्रम के अंत में हमारी ज्यूरीज मिस किरण के द्वारा भी बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शामिल सभी मुख्य अतिथियों ने कहा ऐसा कार्यक्रम की गजब हो गया।

 

कार्यक्रम के बीच में प्रस्तुत एक शायरी-

बहुत अधिक की नहीं ,थोड़े की ख्वाहिश है,
थोड़ी तेरी खुशी,थोड़ी मेरी खुशी,
चल मिलकर उत्सव मनाते हैं
सावन भी झूम कर आया है,
जल महोत्सव मनाते हैं।

आयोजित निम्न श्रेणियों कौन रहा विजेता और कौन रहा रनर्स अप,जानें-

मिस सावंन क्वीन छत्तीसगढ़ 2023– विनर ईश्वरी सूर्यवंशी, फर्स्ट रनर अप महिमा पनिका, सेकंड रनर अप कुमकुम सर्राफ रहीं।

मिसेस कैटेगरी-विजेता के रुप में शिवानी शराफ, फर्स्ट रनर अप तनुश्री सेन, सेकंड रनर अप ऋतु जैन रही।

50 इयर्स गोल्ड सावन क्वीन कॉन्टेस्ट सीजी 23-विजेता के रुप में निशा केसरवानी,फर्स्ट रनर अप रानी सिंह, सेकंड रनर अप सीमा तिवारी

कार्यक्रम में शामिल सुनीता जायसवाल,संध्या चतुर्वेदी,निशा केशरवानी, संगीता शर्मा,चंद्रकला सिंह, वंदना ठाकुर,चंदा गुर्जर, रश्मि चौबे,आशा ताम्रकार,शैलजा वर्मा,मंजू सर्राफ,रानी सिंह,रचना ताम्रकार,शरला शर्मा,सीमा तिवारी, गायत्री स्वर्णकार,उषा सोनी,शिवानी सर्राफ,सीमा सर्राफ,शबनम निशा,निशा डाहरिया,रमा सोनी,अनीषा भारती,नूतन सोनी, गुरमीत कौर अरोड़ा, स्नेहा जेठवा,रमा भारती, तनुश्री सेन,सारिका तुष्यान,कंचन सोनी,रितु जैन, संध्या ठाकुर,स्वाती ताम्रकार,रानी सिंह,सरला शर्मा,सीमा तिवारी,प्रतिभा मेहर,रचना ताम्रकार,सुनीता वासिंग,सामिया सोनी,मनीषा पाल,प्रिया गुप्ता,निधी सोबती,तनमीत छाबड़ा(पिंकी),राखी जाधव,पूजा ठाकुर,राधा सिंह,मल्लिका रानी, ईश्वरीय सूर्य,शिवांशी ठाकुर,महिमा पनिका, ऐश्वर्या सोनी,आसिमा डेनाइल,समीक्षा पांडेय, कुमकुम सर्राफ सहित 80 से भी अधिक महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »