एमसीबी-पिछले दिनों मनेन्द्रगढ़ में आटो चालक नारायण पतवार की लचर स्वास्थ्य सेवा के कारण मृत्यु हो जाने के कारण स्थानीय आमजनों सहित सभी वर्गों में जमकर रोष व्याप्त है। बताना चाहेंगे कि इसे लेकर ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि किस तरह मनेन्द्रगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिनों मौहारपारा वार्ड क्र 6 निवासी नारायण पतवार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने के उपरांत,परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंचने के बाद मेडिकल स्टाफ के प्राथमिक इलाज उपरांत परिजनों के द्वारा सीएमएचओ को फोन लगाते रहे,जिसमें सीएमएचओ अपने निजी चिकित्सालय मे मरीज को देखने मे ब्यस्त हो गये, जिस कारण से परिजन 4 घंटे तक डॉक्टर का लंबा इंतजार करते रहे और सीएमएचओ के 4 घंटे विलम्ब से पहुंचने के कारण अंततः घायल आटो चालक की मृत्यु हो चुकी थी। सीएमएचओ के चार घंटे विलम्ब से पहुंचने के कारण हुई मौत को लेकर अस्पताल मे काफी हंगामा हुआ,जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आक्रोश सभा का आयोजन कर नगर मे मशाल रेली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । आक्रोश रैली में भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल , विरेन्द्र सिंग राणा, विधान सभा के प्रभारी मनोज शर्मा, लखन लाल श्रीवास्तव ,गोमती दुवेदी
,संजय सिंग,इंदु पनेरिया ,मुनमुन जैन, प्रतिमा पटवा,आकश दुआ,डाक्टर रश्मि सोनकर सहित जिला के अन्य पदाधिकारीगन् उपस्थित हो सभा को सम्बोधित कर तहसीलदार को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।
भाजपा ने मृतक नारायण को लेकर क्या रखी मांगें,आइए जानते हैं-
01.मृतक के परिवार को 5000000 पचास लाख रुपए मुआवजे की राशि प्रदान की जाये।
02.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाये।
03.समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ की चरमराई स्वास्थ्य ब्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
04.चिकित्स्कों के द्वारा मृतक के परिवार व अन्य लोगो के विरुद्ध की गई झूठी शिकायत को लेकर क्षेत्र की जनता मे ब्याप्त जन आक्रोश है जिसकी निष्पक्ष जाँच कर शिकायत निरस्त किया जाये।
तद्पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे नगर के मुख्य मार्ग मे मशाल जुलूस निकाल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ एवं सीएमएचओ की बर्खास्तगी की मांग की गई।मशाल रैली के अंत मे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा जयस्तम्भ समीप स्व नारायण पतवार के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मनेन्द्रगढ़ पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विनोद गुप्ता, आलोक जायसवाल , हिमांशु श्रीवास्तव,मनोज केशरवानी, चन्दन सिंह,धीरज पासवान, प्रदीप वर्मा,दिलीप नायर, गीता पासी ,जयाकर,स्वाती मिश्रा ,कमला गद्ददेवा, गायत्री दत्ता एवं जेष्ठ ,श्रेष्ठ सभी कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित थे।