‘आरके किड्स टैलेंट रनवे सीजन 2’ का सफल आयोजन, अभिभावकों ने कविता सोनी के किए गए प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करने की दी सलाह

खबर सुनें

कोरबा-शहर के सिटी सेंटर मॉल में राज्य स्तरीय बच्चों का टैलेंट शो प्रतियोगिता ‘आरके किड्स टैलेंट रनवे सीजन 2’ का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में 03 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के बच्चे प्रतिभागी बने। आयोजक कविता सोनी ने “बीएसपीएल न्यूज” को बताया की राज्य के विभिन्न शहरों से 500 से अधिक बच्चे ऑडिशन में शामिल हुए, जिसमें से 50 बच्चे फाइनल राउंड में कोरबा के आयोजन में शामिल हुए। फाइनल से पहले फाइनीलिस्ट बच्चों को फाइनल राउंड में उनके आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्यशाला कराई गई। अंतिम राउण्ड में बच्चों को अपने व्यक्तित्व एवं अलग-अलग टैलेंट को निखारने के बारे में ट्रेंड करने की कोशिश की गई। प्रतियोगिता तीन राउंडों में आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों को फैशन शो वॉक , माइक पर परिचय एवं संदेश पूर्ण टैलेंट राउंड में बच्चो ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर विजेताओं की घोषणा ज्यूरी सदस्यों ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के अध्यक्ष योगेश जैन, भाजपा नेता नवीन पटेल, अतिथि मुकेश गोयल रायगढ़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल , पूजा गोयल, सिमरन कौर शामिल थे।
ज्यूरी में वनिता सोनकर,दर्शन सिंह, नूतन विश्वकर्मा, प्रणव मेकओवर शामिल हुए। ग्रुप ए – 03 से 06 वर्ष, ग्रुप बी-07 से 10 वर्ष, ग्रुप सी-11 से 17 वर्ष के तीन श्रेणियों में फैशन और टेलेंट राउंड में विजेता, उपविजेता और विशेष पुरुस्कार की घोषणा और सम्मान किया गया।
विजेताओं की सूची
ग्रुप ए फैशन शो विजेता वेदिका राठौर-कोरबा, उपविजेता बिलासपुर की रूदिया टंडन,तीसरे स्थान पर सांच मिश्रा रायपुर रहे।
टेलेंट शो में विजेता काव्य अग्रवाल,बिलासपुर और उपविजेता शानवी मिश्रा व तीसरे स्थान पर किआंश रंगीर दीपका।इसके साथ विशेष प्रतिभा के लिए प्रथम शिवाय अग्रवाल कोरबा, द्वितीय भव्या कोटाडिया रायपुर, तृतीय आर्या सिंह दीपका को पुरुस्कृत किया गया।
ग्रुप बी में फैशन शो के विजेता नव्या हुंडिया रायगढ़, उपविजेता अर्णव टंडन बिलासपुर, तृतीय स्थान पर आरना मिश्रा दीपका रही,
टेलेंट शो में विजेता विवान बंसल रायगढ़, उपविजेता हर्षिता सोनी बिलासपुर, रेयांश सिंघल,रायगढ़ तृतिय स्थान पर रहे, विशेष प्रतिभा के लिए प्रथम स्थान पर शाईमों सिंह राजनंदगांव, द्वितीय कृतिका सोनी रायपुर व तीसरे स्थान पर नैना कौर भाटिया कोरबा से रही वही बी श्रेणी में विशेष अवार्ड की घोषणा ज्यूरी द्वारा की गई जिसमे ड्यूटवाक के लिए सुहानी गोयल और तनिष्का रामटेके की जोड़ी को सम्मानित किया गया।
ग्रुप सी फैशन शो के विजेता का पुरुस्कार हार्दिक पासवान और उपविजेता संचिता मिश्रा राजनंदगांव और तृतीय स्थान पर उदयपुर के चंद्रशीखा सिंह रहे, टेलेंट शो में रायगढ़ के रुद्रांश सिंघल विजेता,उपविजेता निष्ठा अग्रवाल पत्थलगांव,तृतीय स्थान पर मीनाक्षी यादव राजनंदगांव रहे, विशेष प्रतिभा के लिए प्रथम रीति मेश्राम राजनंदगांव, हर्षिता साहू, दीपका द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही कोरबा की छाया यादव को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक राकेश सोनी , कविता सोनी ने बताया की फाइनल राउंड के पहले प्रतिभागी बच्चो को ज्योति चोपड़ा, शीतल देवांगन, तान्या गुप्ता, सन्नी महंत, मनखुश पटेल ने ग्रूमिंग करवाया।
स्टेट लेवल जीतकर नेशनल लेवल प्रतियोगिता की तैयारी छत्तीसगढ़ के बच्चों की।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »