



भोपाल-वैसे तो देशभर में कई लोग व्यापार करने की सोचते हैं और सफल होना चाहते हैं पर अधिकांश लोग असफल भी होते हैं। ये असफल क्यों होते हैं इसके सही परिणाम तक ये पहुंच नहीं पाते। कुछ इसी सोच को लेकर इलाइट प्रोडक्शन के बैनर तले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपना पहला एवार्ड शो का आयोजन किया जा रहा है। इलाइट प्रोडक्शन ने इस शो का नाम बिजनेस एक्सीलेंस गाला एवार्ड शो दिया है। बिजनेस एक्सीलेंस गाला अवार्ड्स 20 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने जा रहा है। इलाइट प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर भानु प्रताप तिवारी के निर्देशन में एक इलाइट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित एक असाधारण कार्यक्रम समारोह में न केवल उद्यमियों और स्टार्टअप्स की उपलब्धियों का जश्न मनाने की सोच है अपितु बल्कि व्यवसायों को आगे बढ़ाने में उनके योगदान पर भी प्रकाश डालने की मंशा है। कार्यक्रम में मेकअप कक्षाएं भी शामिल की गईं, जिससे उपस्थित लोगों को सौंदर्य उद्योग में अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर मिल सकेगा।इस आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार प्रियंका साहू शिक्षार्थियों के लिए एक विशेष मेकअप और सौंदर्य मास्टर क्लास लेंगी,जो उनके अनुभव से उद्यमियों को सीखने का एक शानदार अवसर भी प्रदान होगा।