आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर निकाला गया तिरंगा यात्रा

खबर सुनें

 

मनेन्द्रगढ़- पाकिस्तान द्वारा किए गए नाकामयाब और निकम्मे हरकत पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाकर दिए गए करारा जबाब पर राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में नवगठित जिला एमसीबी के जिला मुख्यालय मे नल टंकी से मनेन्द्रगढ़ मुख्य बाजार हो कर युवाओं, मातृशक्ति एवं नागरिकों के साथ भारतीय सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। समूचा राष्ट्र “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का गौरवगान कर रहा है और भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर रहा है। हमारी सेना के साहस, शौर्य और समर्पण ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि राष्ट्र की सुरक्षा अटल है। वहीं देश के वीर सपूतों के सम्मान में निम्न पंक्तियां के माध्यम से भी अपनी बातें रखीं गई –

हाथों में तिरंगा लिए हम चल पड़े शान से,
शहर-शहर, वीर सैनिकों के सम्मान में,

हांथों मे लहराते तिरंगे का यही पैगाम है,
माँ भारती के वीरों को कोटि-कोटि प्रणाम है।

 

हर दिशा में गर्व और उल्लास के साथ लहराता तिरंगा हमारे सम्मान, स्वाभिमान और अखंडता का प्रतीक हांथो मे तिरंगा ले जयकार का हुआ घोष उक्त तिरंगा यात्रा मे भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले ,नपा अध्यक्ष प्रतिमा यादव के साथ आम जन व नपा के जनप्रतिनिधि एवं जेष्ठ श्रेष्ठ सभी जन समूह उपस्थित हुए तथा तिरंगा यात्रा का समापन जय स्तम्ब मे पहलग्राम मे मारे गये भारत के नागरिकों व देश मे शहीद हुए जवानो को केंडिल जला श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Comment

स्वतंत्रत और सच्ची पत्रकारिता के लिए जरूरी है कि वो कारपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करें

[democracy id="3"]
Translate »