Category: राज्य

दुर्ग में महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं के हड़ताल को राजनीतिक रंग देने की,की जा रही कोशिश,केंद्र के भाजपा सरकार में योजना को बंद करने के बाद भी भाजपाइयों को ही बुला आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं हड़ताल में शामिल लोग,आखिर क्यों हैं जिला कलेक्टर मौन

अब या तो फिर आयगी भूपेश की सरकार या फिर कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार रहे भूपेश की सरकार,छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा 18 को होगा मौन सत्याग्रह और विधानसभा घेराव, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें

महिला पुलिस स्वयं सेविका योजना बंद होने की असली वजह महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारियों का ढुलमुल रवैया,लोगों ने कहा योजना बंद करने के साथ ऐसे भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को भी तत्काल हटाया जाए-सूत्र

Translate »