CSAT के विगत वर्षों के प्रश्नों का विश्लेषण करने पर पाएँगे कि प्रश्नों का स्वरुप बदल रहा है। भले ही यह प्रश्नपत्र क्वालिफाइंग है बावजूद इसके इस प्रश्न-पत्र में निर्धारित अंक लाना मुश्किल हो जाता है। आज के इस लेख में इसके बदलते स्वरुप को समझेंगे और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की रणनीति जानेंगे देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।
अखिल मूर्ति सर UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इतिहास विषय पढ़ाते हैं। दृष्टि IAS कोचिंग को छोड़ने के बाद वर्तमान में संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। संस्कृति IAS Coaching दिल्ली के मुख़र्जी नगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।
चर्चा के क्रम में सर से पहला प्रश्न था कि UPSC के अभ्यर्थी CSAT की तैयारी कैसे करें?
सर ने सर्वप्रथम CSAT की प्रकृति, इसके स्वरुप एवं इस परीक्षा के माध्यम से आयोग की अपेक्षाओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के दो प्रश्न-पत्रों में से एक है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकृति की होती है। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग अभ्यर्थियों में निर्णयन क्षमता, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता आदि की जाँच करता है।
इस परीक्षा का पाठ्यक्रम-
- बोधगम्यता
- तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
- निर्णयन क्षमता और समस्या समाधान
- सामान्य मानसिक योग्यता
- आधारभूत गणना (संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि)
- आंकड़ों का विश्लेषण (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि)
इस प्रश्नपत्र से संबंधित जानकारी साझा करने के बाद सर ने इससे संबंधित टिप्स साझा किए हैं, जिसे समझने की दृष्टि के लिए नीचे बिन्दुवार लिखा गया है-
- बोधगम्यता (Comprehension) से लगभग एक-तिहाई प्रश्न पूछे जाते हैं; इसके लिए-
- पत्रिकाओं, सम्पादकीय आदि से पढ़ने की आदत विकसित करें;
- लेख को ठीक से समझने बाद ही प्रश्न हल करें
- शब्दकोष में वृद्धि करें
- Comprehension से संबंधित प्रश्न में पूछे गए डायरेक्टरी (Tail Words) के आधार पर ही उत्तर का चयन करें
- अधिकाधिक अभ्यास करें; आदि
- तार्किक, विश्लेषणात्मक एवं निर्णयन क्षमता और समस्या समाधान के अधिक से अधिक विगत वर्षों के प्रश्नों को हल करें
- गणित के प्रश्नों को नज़रअंदाज न करें चूँकि प्रश्न सामान्य समझ के होते हैं। कुछ सामान्य सूत्र याद कर लें
- आंकड़ों का विश्लेषण बेहद आसान होता है बशर्ते इसकी एक बार तकनीकी जटिलताएँ समझ लें।
CSAT के महत्त्व को समझते हुए अपनी तैयारी की रणनीति में इसे गंभीरता से शामिल करें, जिसमें CSAT के प्रत्येक खंड को महत्त्व दिया गया हो। याद रहे यह परीक्षा महत्वपूर्ण है चूँकि इसमें क्वालीफाई हुए बिना प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की जा सकती भले ही सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्न में कितने भी अधिक अंक क्यों न हों।